लखनऊ:राजधानी में कोरोना वायरस के चलते इस बार की ईद काफी फीकी नजर आई. लॉकडाउन के बीच ईदगाह में बेहद सादगी के साथ लोगों ने नमाज अदा की. ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मस्जिद में सिर्फ 5 लोगों को नमाज अदा कराई. नमाजियों ने मुल्क से कोरोना वायरस की महामारी को खत्म करने और देश में अमन-चैन के लिए दुआ की.
लखनऊ: ईदगाह में 5 लोगों ने पढ़ी नमाज, अमन-चैन की मांगी दुआ - लखनऊ ईदगाह में सन्नाटा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ईदगाह मैदान में लॉकडाउन के चलते इस बार की ईद फीकी नजर आई. ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस बार मस्जिद में 5 लोगों को नमाज अदा कराई.
पुलिस और आरएएफ रही तैनात
ईद-उल-फितर की नमाज सोमवार को राजधानी की सबसे बड़ी ईदगाह में अदा हुई. बीते सालों में जहां 4 से 5 लाख लोग इस ईदगाह पर नमाज अदा करने आते थे, वहां सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के चलते महज 5 लोगों ने ईद की नमाज अदा की. लॉकडाउन को देखते हुए ईदगाह के बाहर पुलिस और आरएएफ भी तैनात रही.
मौलाना ने की अपील
ईटीवी भारत से बातचीत में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान मौलाना ने लोगों से घर पर ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस ईद को बेहद सादगी से मनाएं और ईद के खर्चे से 50 प्रतिशत हिस्से को गरीब, जरूरतमन्दों में बांटे. इस ईद पर एक दूसरे को फोन और सोशल मीडिया के जरिए बधाई दें और घर पर ही ईद मनाएं.