उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग में पैसा लगा कर सौ फीसदी मुनाफा कमाने के चक्कर में लुटे डॉक्टर, FIR दर्ज - online stock trading scam

ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग में पैसा लगा कर सौ फीसदी का मुनाफा कमाने के चक्कर में एक डॉक्टर ने अपनी गाढ़ी कमाई लुटा दी. जब उसे पता चला कि उसे इस इन्वेस्टमेंट का आईडिया देने वाली महिला जालसाज है तो पीड़त ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराई है.

म

By

Published : Dec 13, 2022, 3:46 PM IST

लखनऊ:ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग में पैसा लगा कर सौ फीसदी का मुनाफा कमाने के चक्कर में एक डॉक्टर ने अपनी गाढ़ी कमाई लुटा दी. जब उसे पता चला कि उसे इस इन्वेस्टमेंट का आईडिया देने वाली महिला जालसाज है तो पीड़त ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराई है.

आजमगढ़ के रहने वाले निर्मल कुमार गुप्ता बलिया के एक अस्पताल में डॉक्टर हैं. उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को उनके पास रूही नाम की एक युवती का कॉल आया और उन्हें ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर 100 फीसदी मुनाफा कमाने की लुभावनी स्कीम समझाई. इसके बाद कॉल करने वाली युवती ने पीड़ित को डीमेट अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज मांगे और एक एप्लिकेशन इंस्टाल करने के लिए कहा. निर्मल ने दस्तावेज भेज एप्लिकेशन इंस्टाल कर ली और उन्होंने 5 बार में 17500 रुपये भेज दिए.



निर्मल गुप्ता के मुताबिक रूही ने उन्हें फिर कॉल कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए और पैसों को इन्वेस्ट करने के लिए कहा. जिस पर निर्मल गुप्ता ने फिर पैसे भेज दिए. निर्मल के मुताबिक उन्होंने कुल 16 लाख 11 हजार 200 रुपये फोन करने वाली लड़की को ट्रेड करने के लिए दिए. इसके बाद अचानक युवती का कॉल आया और कहा गया कि उनका सारा पैसा डूब गया. इसके अलावा कंपनी पर 2 लाख 72 हजार रुपये आपका ऋण हो गया है. इसके बाद युवती उन पैसों को न चुकाने पर जेल भेजने की धमकी देने लगी. साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ के इंस्पेक्टर विमल कुमार (Inspector Vimal Kumar of Cybercrime Police Station Azamgarh) के मुताबिक पीड़ित निर्मल कुमार की तहरीर पर धारा 419, 420 व आईटी एक्ट 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हिंदुस्तान नटराज पेंसिल में जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगे दो लाख 12 हजार, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details