लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (सेंटर ऑफ एक्सलेन्स) ने 5 जनवरी से 18 जनवरी तक दो साप्ताहिक ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं इस आयोजन का समापन आज सोमवार को हुआ है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन 5 जनवरी को नवनीत सहगल मुख्य सचिव (खादी और ग्राम उद्योग) ने किया था. इस कार्यक्रम का विषय 'उद्यम अनुसंधान' (Entrepreneurial Research) था. कुलपति, प्रोफेसर आलोक कुमार राय इस कार्यक्रम के संरक्षक रहे. वाणिज्य विभाग के प्रमुख प्रो. अवधेश कुमार इस कार्यक्रम के संयोजक तथा प्रो.राम मिलन ने सह-संयोजक के रूप में कार्य किया. जबकि डॉ. गीतिका कपूर कार्यक्रम की आयोजक सचिव रहीं.
16 प्रतिष्ठित विद्वानों ने कार्यक्रम में दिया योगदान
फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में देश भर के लगभग 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया. लगभग 16 प्रतिष्ठित विद्वानों ने कार्यक्रम में योगदान दिया. जो कि प्रमुख रूप से IEDUP, ICAI, AMU, BHU, DU, SRMU, IBS, जयपुरिया कॉलेज और लखनऊ विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थानों और उद्यमिता के क्षेत्र से सम्बन्धित है. ऑनलाइन (एफ डी पी) में सरकार ने उद्यमिता को प्रोत्साहित करने, नमूना पद्धति, एसपीएसएस (SPSS), ई-सामग्री (ई-कंटेन्ट), प्लैगरिजम (Plagiarism), क्लस्टर विश्लेषण (cluster analysis) आदि विषयों पर चर्चा की गई.
शिक्षाविदों और उद्योग के महत्व पर जोर