लखनऊ :हज 2021 की तैयारियां उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से जोर शोर के साथ शुरू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव व कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से हज 2021 के लिए मुस्लिम महिला व पुरुष कार्मिकों को कोओर्डिनेटर (एडमिन), सहायक हज अधिकारी, हज सहायक एवं कोओर्डिनेटर (मेडिकल), डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के पद के लिए अस्थायी प्रतिनियुक्ति के सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.
हज यात्रा 2021: सहायक हज अधिकारियों के मांगे गए आवेदन - हज 2021 की तैयारियां
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से हज 2021 की तैयारियां जोर शोर के साथ शुरू कर दी गई है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से राज्य हज समिति की ओर से मुस्लिम महिला व पुरुष कार्मिकों, सहायक हज अधिकारी, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
राहुल गुप्ता ने सोमवार को बताया कि ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर किए जा सकेंगे. आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है. इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्बंध में आवेदनकर्ता हज कमिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट से आवेदन करने के दिशा निर्देश देख सकते हैं और आसानी से इन अस्थायी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यूपी से सबसे ज्यादा जाते हैं हज यात्री
हिंदुस्तान के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की आबादी के लिहाज से यूपी हज का कोटा भी सबसे अधिक होता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश से सबसे हज यात्री हज के पवित्र सफर पर जाते है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती रही हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 जैसी घातक महामारी के चलते हज के लिए आवेदन यूपी से भी बेहद कम आए हैं.