उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः प्याज के दाम 80 रुपये किलो और अफगानी प्याज के दाम 90 रुपये किलो - प्याज के दामों में गिरावट

प्रदेश भर में प्याज के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं. वहीं बुधवार को राजधानी में इनके दामों में गिरावट देखी गई. जहां प्याज का दाम 100 रुपये से भी पार हो गया था, तो वहीं अब 80 रुपये किलो तक ही सिमट कर रह गया है.

etv bharat
अफगानी प्याज के दाम 90 रुपये किलो.

By

Published : Dec 11, 2019, 3:18 PM IST

लखनऊ: बढ़ते प्याज के दामों ने लोगों को खूब रुलाया. बुधवार को राजधानी में प्याज के दामों में कुछ गिरावट हुई. एक ओर प्याज के दाम 100 से 120 रुपये किलो पहुंच गए थे. वहीं दूसरी ओर आलमबाग क्षेत्र स्थित चंदननगर सब्जी मंडी थोक बाजार में प्याज के दाम 80 रुपये किलो और अफगानी प्याज के दाम 90 रुपये किलो थे.

अफगानी प्याज के दाम 90 रुपये किलो.

अफगानी प्याज 80 रुपये किलो

  • अफगानी प्याज आने के बाद प्याज के दामों में कमी आई है.
  • लहसुन की कीमत करीब डेढ़ सौ रुपये किलो है.
  • प्याज के अलावा किसी भी सब्जी के दाम नहीं बढ़े हैं.

इसे भी पढ़ें-...जब निकाह के मौके पर दोस्तों ने गिफ्ट में दी प्याज की टोकरी

अफगानी प्याज थोक बाजार में साढ़े 400 रुपये पसेरी यानी 90 रुपये किलो बिक रहा है. लगभग सभी जगह प्याज के दाम एक ही हैं.
-मोहम्मद अकील, व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details