लखनऊ: सरकार ने नगर निगम की मांगों को मानते हुए सदन में सशर्त वन टाइम सेटेलमेंट को मंजूरी दे दी है. इससे लोगों को काफी फायदा होगा. वन टाइम सेटेलमेंट के अंतर्गत आवासीय भवन, सरकारी भवन और 200 स्क्वायर फीट की दुकानों को फायदा मिलेगा. ओटीएस की सुविधा केवल तीन माह के लिए ही दी जाएगी.
लखनऊ: वन टाइम सेटेलमेंट को मिली सशर्त मंजूरी, लोगों को मिलेगा फायदा - public
सरकार ने नगर निगम की मांगों को मानते हुए सदन में सशर्त वन टाइम सेटेलमेंट को मंजूरी दे दी है. फिलहाल इसे शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार है.
वन टाइम सेटेलमेंट को मिली सशर्त मंजूरी
नगर निगम ने पुरानी मांगों के चलते ओटीएस लाने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी. नगर निगम आयुक्त डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि इससे नगर निगम में पारदर्शिता बनी रहेगी. साथ ही आम जनता को भी इसका फायदा मिलेगा. फिलहाल, शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार है. इसके बाद ओटीएस लागू कर दिया जाएगा, जोकि 3 महीने के लिए लागू होगा.