उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: फेसबुक पर कमेंटबाजी और फिर चली गोलियां, एक घायल - उत्तर प्रदेश न्यूज

गाजियाबाद में फेसबुक पर हुई टिप्पणी के बाद छात्रों में जमकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि छात्रों में गोलियां चल गई. घटनास्थल पर एक छात्र को बेरहमी से पीटा गया.

सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी को लेकर चली गोलियां.

By

Published : Jul 27, 2019, 7:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:फेसबुक ऐसे तो दोस्ती की दुनिया को बढ़ाने के लिए है, लेकिन कभी-कभी इसके कारण मारपीट भी हो जाती है. गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ है. फेसबुक पर हुई टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हुआ था और लड़के आपस में भिड़ गए. कई राउंड गोलियां भी चलीं.

सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी को लेकर चली गोलियां.

गोली चलाने तक कि नौबत-
फेसबुक पर हुई टिप्पणी के बाद छात्रों के बीच विवाद शुरू हुआ. इसके बाद छात्रों ने अभिषेक नाम के लड़के को पीटना शुरू कर दिया. इसे लेकर छात्र एक चौराहे पर एकत्रित हुए और आपस में लड़ने लगे. लेकिन नौबत गोली चलाने तक आ जाएगी ये किसी ने सोचा नहीं था.

घायल छात्र का आरोप-
अभिषेक नाम के घायल छात्र का आरोप है कि पिस्टल की बट से उस पर हमला भी किया और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले से जुड़े बयान-
मामला बीती शाम का है लेकिन होश में आने के बाद अभिषेक ने पुलिस को पूरे मामले से जुड़े बयान दिए हैं. पीड़ित अभिषेक का कहना है कि आरोपियों की संख्या 4 या उससे ज्यादा थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्रों की तलाश कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details