लखनऊ :यूपी में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. शनिवार को नए मरीजों की संख्या में औसतन 84.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है. अस्पतालों में काफी बेड खाली हैं. ऑक्सीजन की खपत भी कम हो गई है.
यह भी पढ़ें :हर जिले में विशेष शिविर लगाकर पत्रकारों और न्यायिक अधिकारियों का किया जाएगा टीकाकरण
एक्टिव केस में 69.6 फीसद की गिरावट
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शनिवार को सबसे अधिक 3 लाख 10 हजार 783 लोगों के टेस्ट किए गए. इस दौरान 6,046 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. इससे पहले 24 अप्रैल को सबसे अधिक मरीज 38 हजार 55 मरीज रहे. ऐसे में प्रदेश में 84.2 फीसद मरीज़ों में गिरावट आई. वहीं, 30 अप्रैल को सबसे अधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब एक्टिव केस 94,482 रह गए हैं. ऐसे में एक्टिव केस में भी 69.6 फीसद की गिरावट आई. वर्तमान में कुल पॉजिटीविटी रेट 3.6 फीसद है. पिछले 24 घंटे की पॉजिटीविटी रेट 1.97 फीसद रहा. रिकवरी रेट 93.2 फीसद रहा.
226 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन खपत घटी
हालांकि कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा. शनिवार को भी 226 की मौत हो गई. मृत्युदर अभी एक फीसद के करीब बनी हुई है. वहीं, अस्पतालों में बेड काफी खाली हो गए हैं. ऐसे में ऑक्सीजन खपत घट गई है. मेडिकल कॉलेजों में ढाई दिन का बैकअप हो गया है.
22 जनपदों में मीडिया के लिए वैक्सीन काउंटर
यूपी में 23 जनपदों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में वैक्सीन लग रही है. इसमें लखनऊ में मीडिया व न्यायिक कर्मियों के लिए अलग से वैक्सीन काउंटर बनाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक अब 22 जनपदों में भी मीडिया व न्यायिक कर्मचारियों के लिए वैक्सीन काउंटर खुलेंगे.