लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह (State President Chaudhary Bhupendra Singh) ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अगले कुछ समय में अपने संगठन में आंशिक बदलाव कर सकते हैं. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से वार्ता करके इस विषय पर निर्णय लिया जा सकता है. बीएल संतोष लखनऊ में भाजपा की सामान्य बैठकों में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं, मगर कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां इसी बैठक के माध्यम से शुरू हो रही हैं. यहां सबसे पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक (meeting at Lucknow BJP office) हुई, उसके बाद जिला अध्यक्षों और जिलों की प्रभारियों की बैठक ली गई. अभी शाम को इसके बाद में मोर्चा और प्रकोष्ठ के संयोजकों की बैठक होगी.
केंद्रीय संगठन से अनुमति मिली तो संगठन में किए जाएंगे आंशिक बदलाव : चौधरी भूपेंद्र सिंह - सुप्रीम कोर्ट
राजधानी में सोमवार को भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों (meeting at Lucknow BJP office) की बैठक हुई. इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
चौधरी भूपेंद्र सिंह (State President Chaudhary Bhupendra Singh) ने कहा कि आज की बैठक में हमारे संगठनात्मक विषय और संगठनात्मक कार्यक्रम की समीक्षा की गई है. संगठन के विस्तार के लिए जो मार्गदर्शन जो विषय थे वे उनकी ओर से आए. मोर्चा और प्रकोष्ठ की भी बैठक होगी. संगठन की दृष्टि से उनके कार्य विस्तार और समाज में संपर्क को लेकर बातचीत होगी. सभी योजनाएं आम आदमी तक कैसे पहुंचे इसकी चर्चा कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की नोटबंदी को लेकर आए फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो नोटबंदी की गई थी उसको लेकर उस वक़्त राजनीतिक दलों ने अनेक प्रतिक्रियाएं दी थीं. लोगों ने तमाम मुद्दों पर बात कही थी. नोटबंदी से संबंधित याचिकाएं सर्वोच्च न्यायालय ने अस्वीकार कर दी हैं. नोटबंदी को न्यायालय ने सही ठहराया है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर जो विशेष अनुमति याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी वह स्वीकार कर ली गई है. चार जनवरी को तारीख की सुनवाई होगी. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठन में बदलाव को लेकर चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे मिड सेशन के लिए काम दिया है पार्टी ने. अगर केंद्रीय संगठन से अनुमति मिली तो संगठन में आंशिक बदलाव किए जाएंगे. इसको लेकर बीएल संतोष से भी बात की जाएगी. कांग्रेस के लोग हमेशा भगवान राम के अस्तित्व को नकारते रहे.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने टीम 9 के साथ की समीक्षा बैठक, कहा, सतर्क व सावधान रहने का समय