उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 107 नए मरीज आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 25,904

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू में शनिवार को 2,819 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 107 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,904 पहुंच गई है.

कोरोना वायरस.
कोरोना वायरस.

By

Published : Jul 4, 2020, 2:02 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को केजीएमयू की तरफ से आई कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में 107 नए मरीज सामने आए हैं.

केजीएमयू ने शनिवार को 2,819 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी. इनमें 79 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जांच के लिए भेजे गए थे.

संख्या इस प्रकार है

लखनऊ- 60
संभल- 18
बस्ती- 01
बलरामपुर- 01
हरदोई- 10
राय बरेली- 01
बलिया- 01
बाराबंकी- 15

कुल- 107

17,597 लोग हो चुके हैं ठीक
रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ, संभल, अयोध्या, लखीमपुर, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई में कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर कोरोना वायरस का इलाज दिया जा रहा है. इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 25,904 हो गई है. वहीं 17,597 मरीज अब तक कोरोना से सही भी किए जा चुके हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना से 749 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: टिक टॉक से स्टार बनी रीना द्विवेदी ने एप के बंद होने का किया समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details