उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अब मरीज लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों से ले सकेंगे टेलीकॉलिंग परामर्श

By

Published : Jan 19, 2022, 10:17 PM IST

Dr. Ram Manohar Lohia Hospital : डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान ने बुधवार से अब मरीजों को डॉक्टरों से टेलीकॉलिंग परामर्श की सुविधा शुरू कर दी है. अपनी सहूलियत के हिसाब से मरीज टेलीकॉलिंग के जरिए परामर्श व दवाएं ले सकते हैं.

अब मरीज लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों से ले सकेंगे टेलीकॉलिंग परामर्श
अब मरीज लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों से ले सकेंगे टेलीकॉलिंग परामर्श

लखनऊ :Dr. Ram Manohar Lohia Hospital :डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान ने बुधवार देर शाम प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कोरोना को देखते हुए चिकित्सालय में मरीजों और तीमारदारों की सहूलियत एवं भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्‍य से ओपीडी सेवाओं के साथ-साथ टेलीकॉलिंग (दूरभाष) के माध्यम से भी चिकित्सीय परामर्श की सुविधा शुरू कर दी गई है, ताकि अस्पतालों में भारी संख्या में भीड़ न हो. अपनी सहूलियत के हिसाब से मरीज टेलीकॉलिंग के जरिए परामर्श व दवाएं ले सकते हैं. इसी के साथ ही संस्थान ने हर विभाग के डॉक्टरों का ऑफिशयल नंबर भी जारी किया है.


संस्‍थान के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक प्रो राजन भटनागर द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रत्येक विभाग के लिए एक दूरभाष नम्बर चिन्हित कर दिया गया है. मरीज इन नम्बरों पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक तथा शनिवार सुबह 9 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक अपनी बीमारी व तकलीफ के अनुसार सम्बन्धित चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित

विभागीय दूरभाष नम्बरों की सूची की जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये संस्‍थान की वेबसाइट निम्नवत् है, साथ ही यह संस्थान की वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर भी उपलब्ध है. उन्‍होंने यह भी बताया कि इन नम्‍बरों के अतिरिक्‍त कोई और जानकारी के लिए संस्‍थान की हेल्‍पलाइन संख्‍या 0522-6692000, 6692001 और 6692002 पर भी फोन किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details