उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 110 लोगों को नोटिस

By

Published : Mar 25, 2021, 10:54 PM IST

यूपी के लखनऊ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने टीमों का गठन किया है. इस टीम का गठन मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए किया गया है. जिलाधिकारी ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

जिलाधिकारी लखनऊ
जिलाधिकारी लखनऊ

लखनऊःजनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने टीमों का गठन किया है. इस टीम का गठन मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए बनाया गया है. जिलाधिकारी ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने वाली टीमों को उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. जिला अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए कोविड-19 का अनुपालन करना अत्यंत आवश्यक है. प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती करते हुए जिला अधिकारी ने 110 को नोटिस भी जारी किया है.

इन स्थलों का हुआ निरीक्षण

  • अपर नगर मजिस्ट्रेट (1) ने कुल 23 स्थानों का निरीक्षण किया जिसमें 21 नोटिस जारी किए.
  • अपर नगर मजिस्ट्रेट (2) ने 21 स्थानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 5 नोटिस जारी किए.
  • अपर नगर मजिस्ट्रेट (3) ने 22 स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमें 12 नोटिस जारी किए गए.
  • अपर नगर मजिस्ट्रेट (4) ने 25 स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमें 16 नोटिस जारी किए गए.
  • अपर नगर मजिस्ट्रेट (5) ने 18 स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमें 12 नोटिस जारी किए गए.
  • अपर नगर मजिस्ट्रेट (सप्तम) ने 7 स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमें 4 नोटिस जारी किए गए.
  • उप जिला अधिकारी बीकेटी ने कुल 22 स्थलों का निरीक्षण किया, 6 को नोटिस जारी किया.
  • उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज में 15 स्थलों का निरीक्षण किया, जिसमें 12 नोटिस जारी किए.
  • उप जिलाधिकारी सदर ने 20 स्थानों का निरीक्षण किया, जिसमें 12 नोटिस जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details