उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भाजपा विधायक राकेश राठौर के वायरल ऑडियो पर पार्टी ने लिया संज्ञान, नोटिस जारी

भारतीय जनता पार्टी ने सीतापुर से भाजपा विधायक राकेश राठौर के वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए उनको नोटिस दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री ने विधायक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है.

भाजपा विधायक राकेश राठौर के वायरल ऑडियो पर पार्टी ने लिया संज्ञान
भाजपा विधायक राकेश राठौर के वायरल ऑडियो पर पार्टी ने लिया संज्ञान

By

Published : Apr 23, 2020, 6:40 PM IST

लखनऊ: भाजपा ने सीतापुर से पार्टी विधायक राकेश राठौर के वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी विद्या सागर सोनकर ने विधायक राकेश राठौर को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है.

बीजेपी विधायक राकेश राठौर को नोटिस जारी.

जारी नोटिस में प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी विद्या सागर सोनकर ने कहा है कि भाजपा के विरुद्ध आपके द्वारा लगातार कार्य करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. आपका यह कृत्य पार्टी की छवि खराब करने वाला और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार आप को निर्देशित किया जाता है कि 1 सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कार्यालय को भेजने का कष्ट करें. स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में अनुशासनहीनता का आरोप सिद्ध मान लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कोरोना के 20 से अधिक केस वाले जिलों में नोडल अफसर तैनात करेगी सरकार

उल्लेखनीय है कि विधायक राकेश राठौर की कई ऑडियो वायरल हुई है, जिनमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी की अपील पर ताली बजाने थाली बजाने का मजाक उड़ाया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करने सहित कई तरह की बात वायरल हो रही है. इसके अलावा उनकी कई तरह के ऑडियो वायरल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details