उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर रहे हैं उत्तर रेलवे के स्काउट्स

उत्तर रेलवे भारत के स्काउट्स एवं गाइड्स कोरोना की जंग मेंं अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये स्काउट्स राजधानी लखनऊ के कई इलाकों को सैनिटाइज कर रहे हैं. साथ ही इन लोगों ने रविवार को रक्त दान भी किया.

लखनऊ ताजा समाचार
जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर रहे हैं उत्तर रेलवे के स्काउट्स

By

Published : May 4, 2020, 4:35 AM IST

लखनऊ:उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने कोरोना वायरस की महामारी के दौरान उत्तर रेलवे भारत के स्काउट्स एवं गाइड्स सदस्यों के काम की प्रशंसा की है. उन्होंने बताया कि स्काउट्स सदस्‍य जरूरतमंदों के लिए रक्‍तदान कर नि:स्‍वार्थ रूप से सहयोग दे रहे हैं.

रक्त दान कर रहे रेलवे के स्काउट्स.

इसके साथ ही गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को लखनऊ, रोजा, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, जींद में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भी स्काउट्स एंव गाइड्स भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626



साथ ही डीआरएम का कहना है टीम के सदस्‍यों द्वारा खुद मास्क बनाकर रेलकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों व जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है. साथ ही जरूरतमंद परिवारों को राशन, दैनिक उपयोग की वस्तु जैसे साबुन, शैम्पू, तेल आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

स्काउट्स की टीम कर रही इलाकों को सैनिटाइज
वहीं रेलवे कॉलोनियों, कार्यालय, गार्ड ब्रेकवान, इंजन आदि को सैनिटाइज करने का भी काम स्काउट्स टीम द्वारा किया जा रहा है. वहीं डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि कपूरथला व अम्बाला में थर्मल जांच का काम भी स्‍काउट्स एवं गाइड्स द्वारा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details