उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त, जानिए वजह - उत्तर रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
उत्तर रेलवे ने सरहिन्द स्टेशन पर नाॅन-इंटरलाॅक के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किया गया है.
जानिए यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नाॅन-इंटरलाॅक के कारण ट्रेनों के निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया गया है. इस दौरान 12 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और तीन ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जाएगा. जो इस प्रकार है-
इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त
- अमृतसर से 26, 28 एवं 30 जून को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल गाड़ी निरस्त रहेगी.
- अमृतसर से 25, 27 एवं 29 जून को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल गाड़ी निरस्त रहेगी
- अमृतसर से 23, 27 एवं 30 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
- जयनगर 25, 27, 29 जून व 02 जुलाई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
- अमृतसर से 26, 28 व 30 जून को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
- न्यू जलपाईगुड़ी से 30 जून को चलने वाली 04654 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
- जम्मूतवी से 29 जून को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
- दरभंगा से 26 जून को चलने वाली 05251 दरभंगा-जलन्धर सिटी स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
- दरभंगा से 26 एवं 28 जून को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
- जयनगर 25, 27 व 29 जून को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
- जयनगर 26 व 28 जून को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
- न्यू जलपाईगुड़ी से 25 जून को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
- अमृतसर से 11, 13 व 25 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गिल-धुरी जं.-राजपुरा जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
- जयनगर से 28 जून को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग राजपुरा जं.-धुरी जं.-गिल के रास्ते चलायी जायेगी.
- जयनगर से 28 जून को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग राजपुरा जं.-धुरी जं.-गिल के रास्ते चलायी जायेगी.