उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ से जयपुर के बीच 'डबल डेकर' दौड़ाने की कर रहा तैयारी - लखनऊ खबर

पूर्वोत्तर रेलवे एक बार फिर से लखनऊ से जयपुर के बीच डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में है. डबल डेकर चलाने को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने अब कवायद तेज कर दी गई है.

पूर्वोत्तर रेलवे फिर से लखनऊ से जयपुर 'डबल डेकर' दौड़ाने की कर रहा तैयारी
पूर्वोत्तर रेलवे फिर से लखनऊ से जयपुर 'डबल डेकर' दौड़ाने की कर रहा तैयारी

By

Published : Aug 28, 2020, 9:44 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे एक बार फिर से लखनऊ से जयपुर के बीच डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में जुट गया है. करीब दो साल पहले इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया, लेकिन फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. अधिकारियों का ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एक बार फिर से सुर्खियों में है. उस पर अमल शुरू हो गया है. डबलडेकर चलाने को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने अब कवायद तेज कर दी गई है.

दरअसल, दिल्ली से जयपुर और लखनऊ से दिल्ली के बीच एक जोड़ी डबल डेकर एक्सप्रेस संचालित होती हैं. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से जयपुर के बीच सीधी डबल डेकर एक्सप्रेस चलाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है. फिजिबिलिटी जांचने के साथ ही रूट चेक किया गया. रूट के ही मुताबिक कई स्टेशनों को जोड़ा गया और कई पुराने स्टेशन को रूट से हटाया गया. नए रूट में गुरुग्राम को जोड़ा गया, जिससे छात्रों को खासी सहूलियत मिलने की उम्मीद थी. रेलवे प्रशासन ने समयसारिणी के साथ ही शेड्यूल तैयार किया गया. सुबह लखनऊ से चलकर रात में डबलडेकर जयपुर पहुंचनी थी. इस प्रोजेक्ट को बनाने पर लाखों रुपये भी खर्च हुए. प्रोजेक्ट पूरी तरह तैयार था, लेकिन ट्रेन शुरू करने की तारीख नहीं तय हो पा रही थी. आखिरकार हुआ वही कि ट्रेन संचालित नहीं हो पाई और इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. अब एक बार फिर से लखनऊ- जयपुर डबलडेकर एक्सप्रेस को फिर से बाहर निकाला जा रहा है.

पूर्वोत्त्तर रेलवे मुख्यालय पर संचालन से जुड़े तैनात अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन की फिजिबिलिटी की फिर से जांच होगी. डबलडेकर को फिर से चलाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details