उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में इस साल नहीं गूंज रहे छठ के गीत, सूना रहा लक्ष्मण मेला मैदान - lucknow hindi news

राजधानी लखनऊ में छठ महापर्व पर लक्ष्मण मेला पार्क में हर साल की तरह इस बार भी छठ का त्योहार मनाया गया, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाए.

छठ मईया की पूजा
छठ मईया की पूजा

By

Published : Nov 20, 2020, 2:33 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में छठ महापर्व पर लक्ष्मण मेला पार्क में हर साल की तरह इस बार भी छठ का त्योहार मनाया गया, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाए. इसकी वजह से कलाकार बिना मंच के अपने गानों को गाकर छठ का त्योहार मना रहे हैं. अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के नेतृत्व में 36 साल से लक्ष्मण मेला मैदान पार्क के गोमती तट पर छठ का त्योहार मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोनावायरस के कारण किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया.

छठ मईया के गीत
शासन द्वारा होगी पूरी व्यवस्था
इतिहास में पहली बार छठ का महापर्व कोरोना काल में मनाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए और सभी उपायों को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालु घाट पर पहुंचेंगे. वहीं श्रद्धालुओं की सहायता के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. इससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो और श्रद्धालु घाट पर पहुंचकर अच्छे ढंग से अपनी पूजा कर सकें.

घाट पर घूम-घूम कर गाएंगे गीत
प्रीति लाल गायिका ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के वजह से किसी तरह का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहा है, लेकिन कोई बात नहीं हमारे अंदर मां के प्रति पूरा भाव है. हम ऐसे ही इस बार घाट पर घूम-घूम कर लोगों को गीत सुनाएंगे, जिससे हम लोग मां को भाव-विभोर कर प्रसन्न करने का काम करें. उन्होंने एक छठ का चर्चित गीत भी सुनाया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नाथ राय ने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि करोना के कारण अपने घरों और आस-पास के पार्क में ही इस बार छठ का त्योहार मनाएं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी, जिससे किसी तरह की घटनाएं न हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details