लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय का 64वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. इस बार का दीक्षांत बेहद खास रहा. 15 होनहारों को मेडल दिए गए. अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की. राज्यपाल ने इस दौरान छात्रों को सफलता के मंत्र भी दिए.
उन्होंने कहा कि नए छात्रों को दैनिक जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रबुद्ध पूर्व छात्रों के साथ बातचीत करनी चाहिए. अगर हम सभी नैतिक रूप से काम करेंगे तो हम फिर से "विश्वगुरु" बन जाएंगे.
मंच पर राज्यपाल के साथ कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना बैठे. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.
कुलपति ने बताया कि 34811 डिग्री पंजीकृत डाक द्वारा उम्मीदवारों को उनके घर के पते पर भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है जिसने नई शिक्षा नीति लागू कर दी है.
छात्रों के लिए मल्टीपल एंट्री व एक्जिट की व्यवस्था लागू की गई है. छात्र जब चाहे पढ़ाई को जारी रख सकता है. इसका लाभ उठाने वाले दो लाभार्थी छात्रों को इसी दीक्षांत समारोह में डिग्री दी जाएगी. कुलपति ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने मोंटगोमरी, अलबामा, यूएसए में ऑबर्न यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है. यह बहु-विषयक अनुसंधान के लिए एक नया अवसर खोलेगा.
प्रो. राय ने बताया कि इस सत्र में विश्वविद्यालय ने तीन नए संस्थान खोले हैं और एनआईआरएफ में रैंक भी हासिल की है. इसके बाद कुलपति ने सभी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को "दीक्षा" दी. कला, विज्ञान, वाणिज्य, कानून, शिक्षा, ललित कला, आयुर्वेद और यूनानी संकाय के छात्रों को डिग्री प्रदान की.
छात्रों को मेडल वितरित किए. लखनऊ विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा लिखी गई कई पुस्तकों का विमोचन कुलाधिपति द्वारा किया गया. इसके बाद कुलाधिपति द्वारा आठ नई परियोजनाओं/योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इन नई परियोजनाओं/योजनाओं के उद्घाटन के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए बच्चों को कुलाधिपति द्वारा किताबें, बैग और उपहार में दिए गए.
इनकी हुई शुरुआत
- लखनऊ विश्वविद्यालय का मोबाइल एप लॉच किया गया.
- 17 ओपन एयर जिम शुरू किए गए. यह जिम छात्रावासों में बनाए गए हैं.
- पुरुषों और महिलाओं के लिए सामान्य शौचालय और एम्बुलेंस सुविधा शुरू की गई.
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निवास के साथ शिक्षा संकाय में लिफ्ट की सुविधा शामिल हैं.
- मानव विज्ञान विभाग में संग्राहलय के साथ नया एनएसएस भवन भी शामिल है.
- राज्यपाल बोली, विवि छात्रों में प्रश्न पूछने की क्षमता विकसित करता है.
इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय को स्थापना के 101 वर्ष पूरे करने के लिए बधाई दी. कहा कि विश्वविद्यालय स्वतंत्रता की लड़ाई का गवाह रहा है और गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने कई बार विश्वविद्यालय का दौरा किया.
कुलाधिपति ने भी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय निरक्षरता के अंधकार को दूर कर अपने आदर्श वाक्य "लाइट एंड लर्निंग" के अनुरूप काम कर रहा है.