1. देव दिपावली पर पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पहली बार देव दीपावली में भाग लेंगे. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 50 किलोमीटर का रास्ता हवाई मार्ग से और 40 किलोमीटर सड़क मार्ग से तय करेंगे. पीएम पिछली बार फरवरी में वाराणसी आए थे. लॉकडाउन के बाद से वे पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का वाराणसी का यह 23वां दौरा है.
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज 2. Chandra Grahan 2020: आज दिखेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण
साल 2020 का अंतिम चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण कई मामलों में विशेष होगा. देश भर में इस दिन कार्तिक पूर्णिमा का भी पर्व मनाया जाएगा. इसलिए इस दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज 9. किसान आंदोलन 5वें दिन भी जारी
नए कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं. आने वाले दिनों में यह आंदोलन बढ़ता है तो दिल्ली वालों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. आंदोलन बढ़ने पर दिल्ली में फल-सब्जियों के दाम आसमान छू सकते हैं.
6. गुरु नानक जयंती आज
गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु हैं. उनका जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी (अब पाकिस्तान) में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. नानक बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे. सिख धर्म में गुरु नानक के जन्मदिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाते हैं.
7. गुरु नानक जयंती पर बंद रहेंगे बैंक
आज गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है. आज आईजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर,चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर आदि जगहों पर कल बैंक की छुट्टी रहेगी.
5. PM मोदी कोरोना वैक्सीन बनाने में लगी तीन टीम से आज करेंगे बात, ये होंगे शामिल
कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके विकसित करने में लगीं तीन टीमों के साथ सोमवार यानी 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीम से कोविड-19 के टीके को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी लेंगे.
3. भारत के उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में एससीओ की बैठक, पाक होगा शामिल
भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों के सरकारों के प्रमुखों की बैठक की अगुवाई करने जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. अगर सामान्य माहौल होता तो यह बैठक नई दिल्ली में होती और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसमें अपने देश की अगुवाई करते, लेकिन इस बार वर्चुअल बैठक है और पाकिस्तान की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 4. IAF Recruitment Rally 2020: रजिट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी
इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X और Y के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इंडियन एयरफोर्स ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि 28 नवंबर को ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुल रही थी, जिसकी वजह से अधिकतर अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके थे.
8. किसानों के हित में सोशल मीडिया पर कांग्रेस का अभियान आज
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी 30 नवंबर को किसानों के पक्ष में देशभर में स्पीक अप फॉर फार्मर्स सोशल मीडिया कैंपेन चलाएगी. सोमवार को सुबह 10 बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के पदाधिकारी और मोर्चा-संगठनों के नेता सोशल मीडिया पर किसानों की आवाज बुलंद करेंगे.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस का अभियान आज 10. DU आज जारी कर सकता है PG और अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के रिजल्ट
DU आज पीजी और अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के रिजल्ट जारी कर सकता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बात की सूचना दिल्ली हाईकोर्ट को दी. जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले पर अगली सुनवाई 2 दिसंबर को करने का आदेश दिया.