उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी न्यूज टूडे: आज दिनभर रहेगी इन बड़ी खबरों पर नजर

भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती आज...पीएम मोदी आज किसानों से करेंगे संवाद...देश भर में क्रिसमस की धूम...देश-दुनिया से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 25, 2020, 10:26 AM IST

भारत रत्न अटल जी की जयंती पर मनाया जाएगा सुशासन दिवस

आज देश भर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस दिवस के रूप में मनाया जाएगा. सरकार में जवाबदेही, लोगों के बीच जागरूकता और अधिकारी कर्मचारियों को सुशासन के लिए बढ़ावा देने के उद्धेश्य से भारत सरकार ने अटल जी के जन्म दिन को 2014 में सुशासन दिवस के रूप में घोषित किया था.

अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पीएम.

भारत रत्न पं. मदनमोहन मालवीय की 159वीं जयंती

आज देश अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के साथ-साथ पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले पं मदनमोहन मालवीय की जयंति मनाएगा. पंडित मदनमोहन मालवीय भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें 'महामना' की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया.

महामना की 159वीं जयंती आज

सुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे किसानों से संवाद

पीएम मोदी 25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम 6 राज्यों के लोगों के साथ संवाद करेंगे. इसी दिन किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की भी योजना है.

पीएम नरेंद्र मोदी.

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों से मिलेंगे मंत्री और विधायक

सीएम योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां हमारे बीच हैं. सीएम योगी ने कहा कि 25 दिसंबर को सरकार के मंत्री और विधायक हर जिले में किसानों से मिलेंगे. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ में काव्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ.

आज मनाया जाएगा क्रिसमस

आज दुनिया भर में प्रभु यीशू के जन्मदिन को क्रिसमस के रूप में मनाया जा रहा है. इसे विश्व भर के अलग-अलग देशों में अपने-अपने तरीके से मनाया जाएगा. हलांकि इस साल कोरोना के कारण तमाम देशों में इस दौरान कई तरह की पाबंदियां भी रहेंगी.

उल्लास के साथ मनाया जा रहा क्रिसमस.

आज से असम की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे अमित शाह

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. अमित शाह दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह.

ट्वॉय ट्रेन सेवा आज से शुरू

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मार्च महीने से ठप दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलने वाली ट्वॉय ट्रेन आज से चलेगी. पर्यटकों को क्रिसमस का तोहफा मिला है.

ट्वॉय ट्रेन सेवा आज से शुरू.

मिथुन चक्रवर्ती की मसूरी में अचानक बिगड़ी तबीयत

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक्टर की मसूरी में अचानक तबीयत बिगड़ गई है. मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों 'कश्मीर फाइल्स' वेबसीरीज को लेकर मसूरी में शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आ रही हैं.

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती.

कुली नंबर 1 आज हो रही रिलीज

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'कुली नंबर 1' क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज की जा रही है. फिल्म अमेजॉन प्राइम पर फैंस के लिए पेश की जाएगी.

आज कुली नं. 1 होगी रिलीज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details