लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने चौक स्टेडियम के सभागार का नाम पूर्व मंत्री व पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर किए जाने का ऐलान किया है. सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया है सीएम योगी ने लोकप्रिय नेता व पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टंडन के जनसेवा भाव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए लखनऊ स्थित चौक स्टेडियम में नवनिर्मित बॉक्सिंग हॉल का नामकरण 'स्व. लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हॉल' करने का निर्णय लिया है. नवनिर्मित बॉक्सिंग हॉल का निर्माण खेल विभाग द्वारा कराया गया है। शीघ्र ही इसका लोकार्पण किया जाएगा.
लखनऊ के चौक स्टेडियम में लालजी टंडन के नाम का होगा नवनिर्मित बॉक्सिंग हॉल
यूपी सरकार ने चौक स्टेडियम के सभागार का नाम पूर्व मंत्री व पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर किए जाने का ऐलान किया है. सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है.
टंडन का चौक से था खास लगाव
लालजी टंडन उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार में कद्दावर मंत्री रहे थे. लखनऊ से वह 2009 के लोकसभा चुनाव लड़े और सांसद चुने गए. इसके बाद लालजी टंडन मध्यप्रदेश के राज्यपाल बनाए गए थे. राज्यपाल रहते हुए वह बीमारी की चपेट में आ गए थे. मेदांता में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ था. टंडन का चौक क्षेत्र से खास लगाव रहा है. लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन गोपाल प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार में नगर विकास मंत्री हैं.