उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस वेब सीरीज में फैमिली कॉमेडी के साथ यूपी की बोली का मिलेगा तड़का - गुल्लक वेब सीरीज

आज के समय में वेब सीरीज लोगों की खास पसंद बनती जा रही हैं. इसी सिलसिले में एक इंटरटेनमेंट चैनल पर जल्द ही 'गुल्लक' नाम से एक नई वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. यह वेब सीरीज पूरी तरह से पारिवारिक कॉमेडी पर आधारित है. इस सीरीज की खास बात यह है कि इसमें आपको यूपी की बोली और रहन-सहन का ढंग देखने को मिलेगा.

'गुल्लक' वेब सीरीज में नजर आएंगे हर्ष मायर.

By

Published : Jun 27, 2019, 10:18 AM IST

लखनऊ:अभिनेता हर्ष मायर दर्शकों के लिए एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज की कहानी एक मिडल क्लास परिवार और उसके आसपास के लोगों के बीच हंसी मजाक करती नजर आएगी. इस वेब सीरीज के कुल पांच भाग होंगे. इस सीरीज में अभिनेता जमील खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं गीतांजलि कुलकर्णी, सुनीता राजवाड़ा, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर भी इस सीरीज का अहम हिस्सा हैं.

'गुल्लक' वेब सीरीज में नजर आएंगे हर्ष मायर.

सवाल: इस सीरीज में आप किस तरह का किरदार निभा रहे हैं?
इस सीरीज में मैं अमन के किरदार में हूं, जो कि घर का सबसे छोटा बेटा है. असल जिंदगी में मैं अपने परिवार में सबसे बड़ा हूं. जब मुझे पता चला कि मुझे इस किरदार के लिए शूट करना है, तो मैंने अपने छोटे भाई की आदतों पर ध्यान दिया और उससे अपने कैरेक्टर में डालने की कोशिश की. इस सीरीज के लिए मुझे अपना वजन भी बढ़ाना पड़ा, ताकि में किरदार में पूरी तरह से ढल सकूं.

सवाल: सीरीज में यूपी के किरदार में ढालने में कितनी मशक्कत हुई?
इस सीरीज में यूपी की बोली और रहन-सहन को दिखाया गया है, जिसके लिए एक हफ्ते की वर्कशॉप भी करवाई गई थी. मैं एक थिएटर आर्टिस्ट हूं, इसलिए वॉइस नोट बदलने या फिर खुद को कैरेक्टर में ढालने में मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई. इस पूरी वेब सीरीज को रियल लोकेशन पर 15 दिनों के अंदर शूट किया गया है. शूटिंग के दौरान भी हमने काफी मस्ती की.

सवाल: लखनऊ से जुड़ी यादों को लेकर आपका क्या नजरिया है?
मैं लखनऊ दूसरी बार लखनऊ आया हूं. इसके पहले मैं अपनी फिल्म 'आई एम कलाम' के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आया था और इसके बाद अब एक बार फिर यहां आया हूं. उस समय मैंने इमामबाड़ा और कुछ ऐतिहासिक जगहों की सैर की थी. मेरे जहन में उसकी यादें अभी भी ताजा हैं. मैं इस बार भी चाहता था कि उन यादों को दोबारा ताजा करूं, लेकिन इस बार के सफर में मेरे पास वक्त नहीं है. मैं अगली बार यहां की जगहों और व्यंजनों के बारे में जानना और उसे परखना चाहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details