उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड: एक दिन में 10 लाख, 6 हजार को लगी डोज - कोरोना न्यूज उत्तर प्रदेश

यूपी में वैक्सीनेशन की रफ्तार फिर से पटरी पर लौटी है. शुक्रवार को एक दिन में 10 लाख 6 हजार से अधिक लोगों को डोज लगी. यह अब तक का रिकॉर्ड है. वहीं शनिवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम होने के बावजूद शाम तक साढ़े चार लाख डोज ही पोर्टल पर अपडेट की गईं.

यूपी में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड
यूपी में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड

By

Published : Jul 24, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 8:01 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पहले चार से पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया गया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया.

अगर बात जुलाई महीने की जाए तो, हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. मगर, केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिल पा रही है. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पा रही. वहीं 6 जुलाई को एक दिन में 10 लाख 3 हजार 425 डोज लगाई गयीं थीं.

यूपी में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड

इसे भी पढे़ं-भोजपुरी की 'Sunny Leone' : प्राची सिंह की बाथटब वाली ये हॉट तस्वीरें बढ़ा रही फैंस की धड़कनें

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार को 10 लाख 6 हजार 68 डोज लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया है. यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड है. वहीं शनिवार को 3,947 केंद्रों पर टीका लगाया गया. शाम पांच बजे तक 4 लाख 43 हजार 588 को टीका लगाया गया. ऐसे में अब तक उत्तर प्रदेश 4 करोड़ 40 लाख 78 हजार 889 लोगों को डोज लगाई जा चुकी है.

90 फीसद से ज्यादा में मिला डेल्टा वैरिएंट

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शनिवार को राज्य में दो लाख 55 हजार 147 कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 42 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. एक मरीज की वायरस ने जान ले ली. यूपी में देश में सर्वाधिक अबतक 6 करोड़ 37 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. वर्तमान में 932 एक्टिव केस रह गए हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में यूपी 19वें स्थान पर है. अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा, कासगंज, चित्रकूट, शामली पहले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. वहीं गुरुवार को बलरामपुर, बस्ती को भी कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल, आदि हैं.

50 जनपदों में एक भी नहीं मिला केस

यूपी में शुक्रवार को 50 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य रही. वहीं लखनऊ में मार्च बाद तीन केस आये. शेष जनपदों में 6 या उससे कम मरीज पाए गए.

अब सिर्फ 0.01 फीसद पॉजिटिविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.77 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गयी है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही, जबकि जुलाई में 0.04 फीसद पॉजिटिविटी रेट की गई.

98.6 फीसद पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 932 रह गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसद रह गयी.

Last Updated : Jul 24, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details