लखनऊ : प्रदेश भर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार सक्रिय केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. करीब साल भर बाद राजधानी लखनऊ में बुधवार को 97 कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं. जिला प्रशासन की ओर से कोविड को नई गाइडलाइन जारी हुई है. इस दौरान डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि 'एक बार फिर से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए सभी को एहतियात बरतना है. इसी के साथ ही कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल मॉल के लिए भी नई गाइडलाइन आई है. प्रदेश में बुधवार सुबह तक 79 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. फाइनल रिपोर्ट शाम को जारी होगी. बता दें कि बीते मंगलवार को 446 मरीज मिले थे और 149 मरीज कोविड से रिकवर भी हुए थे, जबकि बीते सोमवार को 176 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे, जबकि 86 मरीज कोविड से रिकवर हुए थे, वहीं प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़ी है. बीते मंगलवार तक सक्रिय केसों की संख्या 1498 पहुंच गई थी. यूपी के लखनऊ में सबसे अधिक 80 कोविड मरीज मिले थे. गौतम बुद्ध नगर में 70 पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद 62 में मरीज मिले. आगरा में 18, गोरखपुर में 16, वाराणसी में आठ, मेरठ में नौ कोविड पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि प्रयागराज में 13, ललितपुर में पांच और बाराबंकी में दो संक्रमित मरीज मिले.
डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने कार्यालय, स्कूल, काॅलेज, अस्पताल, मॉल व बाजारों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक, सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करना, मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी होगा. इसके अलावा स्कूलों में कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने, कक्षा में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाने को लेकर डीएम ने निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी जगहों पर थर्मल स्कैनिग हो, खासी जुखाम, सर्दी बुखार के लक्षण होने पर बच्चों को स्कूल न भेजा जाए.
कार्यालयों के लिए दिशा-निर्देश
- कार्यालयों पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन कराया जाए.
- कार्यालयों में मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.
- कार्यालयों में साफ-सफाई रखी जाए.
- बिना मास्क (नो मास्क, नो इंट्री ) इंट्री न दी जाए.
- कार्यालयों में प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए.
- दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्र इत्यादि को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाए.
- सर्दी-जुकाम, बुखार या फ्लू के लक्षण होने पर घर पर ही में रहने एवं कोविड जांच कराने के लिए निर्देशित किया जाए.
स्कूल-काॅलेज के लिए दिशा-निर्देश
- स्कूल, काॅलेजों में बच्चों, विद्यार्थियों, शिक्षकों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया जाए.
- कक्षा में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाया जाए.
- स्कूलों, काॅलेजों में एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए.
- स्कूल, काॅलेजों में हाथ धोने के साबुन, पानी व हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए.
- दरवाजे, रेलिंग, झूले को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाए.
- किसी बच्चे को खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार आदि की समस्या हो तो उन्हें स्कूल, काॅलेज न भेजा जाए.
अस्पतालों के लिए दिशा-निर्देश
- अस्पतालों में कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराया जाए.
- मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन किया जाए.
- साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए.
- बिना मास्क (नो मास्क, नो इण्ट्री) एंट्री न दी जाए.
- एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए.
- दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्र को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाए.
- फीवर हेल्पडेस्क एवं कोविड हेल्पडेस्क स्थापित किया जाए.
- पर्चा काउन्टर, जांच काउंटर, दवा वितरण काउंटर पर कतार को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए लगाया जाए.
- लक्षणयुक्त मरीजों की कोविड जांच करायी जाए.