लखनऊ: नए साल पर मिलेगा राजधानी को एक नया बस स्टेशन - uttar pradesh latest news
नए साल पर राजधानी को एक नया बस स्टेशन मिलने जा रहा है, जिसके लिए गुरुवार को परिवहन निगम की बोर्ड की बैठक में 90 साल की लीज पर बस स्टेशन संचालन के लिए कमता में विकसित एलडीए की जमीन लेने पर मुहर लग गई है.
लखनऊ: इस बार राजधानी को नए साल पर नये बस स्टेशन कि सौगात मिलने जा रही है. इस बस स्टेशन से लगभग 500 बसों का संचालन किया जाएगा जिसमें पूर्वांचल की सभी बसों का संचालन इसी बस स्टेशन से होगा. नये बस स्टेशन से शहर के अंदर बसों से लगने वाले जाम से शहर वासियों को निजात मिलेगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में आज हाई एंड बसों (वोल्वो, स्कैनिया) की बेहतर नीति को मंजूरी दी गई है. जिसके चलते अगले 6 महीनों में 100 नई वोल्वो और स्कैनिया बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा.