उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भतीजे ने चाचा की चाकू मारकर की हत्या - भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर की हत्या

राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर की हत्या.
भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर की हत्या.

By

Published : Jun 11, 2020, 7:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई. 45 वर्षीय राजेन्द्र लोधी की उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने बेटे और भतीजे के विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचा था.

झगड़े में बीच-बचाव करने के दौरान राजेंद्र लोधी की उनके ही भतीजे ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने राजेंद्र के भतीजे और भाई को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामूली विवाद में हुई चाकूबाजी
ठाकुरगंज क्षेत्र में घटी इस घटना को लेकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक राजेंद्र लोधी के दो भाई मुन्ना और राम बाबू एक साथ रहते हैं. मुन्ना का बेटा आकाश कुछ दिन पहले एक मोबाइल लेकर घर आया था, जो चोरी हो गया था. मुन्ना का आरोप है कि मोबाइल राजेन्द्र के बेटे अरविंद ने चोरी किया है, जिसे लेकर बुधवार देर रात दोनों में विवाद होने लगा और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई.

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
राजेंद्र लोधी इन दोनों के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए बीच-बचाव कर रहे थे. इसी बीच में आकाश ने चाकू से क्रोध में आकर वार कर दिया. इस घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई. ठाकुरगंज पुलिस ने राजेंद्र लोधी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details