लखनऊःमलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ व्यक्ति ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. परिजनों की सूचना पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं ऐहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं, विभूति खंड थाना पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, रहीमाबाद पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव का अधेड़ मुन्ना ने गांव की बच्ची को तंबाकू लाने के लिए पैसे दिए. आरोपी ने तबेले में तंबाकू देने के बहाने बुलाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. रोते-बिलखते अपने घर पहुंची और आपबीती दादी को बताई. यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. नाबालिग की दादी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह एवं चौकी प्रभारी रहीमाबाद पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच की. इसके साथ ही पीड़िता की दादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल करवाने के साथ ही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से गांव में काफी आक्रोश व्याप्त है. गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.