उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नालों के बीच नारकीय जीवन, नगर निगम अंजान - वार्ड नंबर 8 लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सफाई का काम राम भरोसे है. क्योंकि सफाई कर्मी तो यहां आते ही नहीं हैं और सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी जिम्मदारी समझने की कभी कोशिश ही नहीं की. यही वजह है कि यहां वार्ड नंबर आठ में स्थानीय लोग नालों के बीच नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

प्रशासन की लापरवाही से नरक बना वार्ड नंबर 8.
प्रशासन की लापरवाही से नरक बना वार्ड नंबर 8.

By

Published : Jan 16, 2021, 10:35 AM IST

लखनऊ: रायबरेली रोड पर नगर निगम जोन 8 के तहत आने वाले कुछ वार्डों की हालत बद से बदतर हैं. वैसे तो हमेशा इस रास्ते से कोई न कोई वीआईपी या वीवीआईपी गुजरता रहता है, क्योंकि इसी रास्ते से होकर एसजीपीजीआई तक जाना होता है. लेकिन यह रास्ता इन्ही नगर निगम की अनदेखी की वजह से दम तोड़ रहा है. यहां के स्थानीय लोगों को नगर निगम कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा रहा है. गड्ढेदार सड़कें, टूटी नालियां और इन नालियों में का नालों में तब्दील हो जाना नगर निगम की नाकामी का साक्ष्य हैं. नगर निगम की इस अनदेखी से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

प्रशासन की लापरवाही से नरक बना वार्ड नंबर 8.

नगर निगम जोन 8 के हैबतमऊ मवाईया गांव में रहने वाले लोगों की परेशानियां किसी को नहीं दिखाई देती हैं. चाहे वह नगर निगम जोन 8 के अधिकारी हों या इलाके का कोई नेता हो. इब्राहिमपुर वार्ड के इस गांव की हालत इतनी बेकार है कि शायद इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इस गांव में नगर निगम के सफाईकर्मी कभी आते ही नहीं हैं. नालियां अब नालों में तब्दील हो गई हैं. टूटी-फूटी नालियों से लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं और यहां की सड़कें तो बद से बदतर हैं. सड़कों पर चलना बेहाल है. जो लोग इस रास्ते से निकलते हैं उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वार्ड नंबर 8 की सड़कें.

रास्ता इतना खराब है कि लोग एक रास्ते पर गाड़ियों से गिर जाते हैं या पैदल ठोकर लगने से गिर जाते हैं. पूरी सड़क उबड़-खाबड़ गड्ढों में तब्दील हो गई है. आए दिन इस रास्ते पर कोई न कोई बाइक सवार चोटिल हो जाता है और अगर ऑटो इस रास्ते से निकलता है तो वह भी कभी कदार इन गड्ढों की वजह से पलट जाता है. इससे ऑटो में बैठे लोग भी घायल हो जाते हैं.

स्थानीय निवासियों से बात करने पहुंची ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए यहां के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. महिला तुलसी देवी ने बताया कि हम लोग टैक्स तो पूरा देते हैं, लेकिन नगर निगम हमको कोई भी सुविधा नहीं दे रहा है. यही बात वहां की रहने वाली मुन्नी देवी ने भी बताया. वहीं जब हमने इस संबंध में नगर निगम जोन 8 के जोनल अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details