लखनऊ: रायबरेली रोड पर नगर निगम जोन 8 के तहत आने वाले कुछ वार्डों की हालत बद से बदतर हैं. वैसे तो हमेशा इस रास्ते से कोई न कोई वीआईपी या वीवीआईपी गुजरता रहता है, क्योंकि इसी रास्ते से होकर एसजीपीजीआई तक जाना होता है. लेकिन यह रास्ता इन्ही नगर निगम की अनदेखी की वजह से दम तोड़ रहा है. यहां के स्थानीय लोगों को नगर निगम कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा रहा है. गड्ढेदार सड़कें, टूटी नालियां और इन नालियों में का नालों में तब्दील हो जाना नगर निगम की नाकामी का साक्ष्य हैं. नगर निगम की इस अनदेखी से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
नगर निगम जोन 8 के हैबतमऊ मवाईया गांव में रहने वाले लोगों की परेशानियां किसी को नहीं दिखाई देती हैं. चाहे वह नगर निगम जोन 8 के अधिकारी हों या इलाके का कोई नेता हो. इब्राहिमपुर वार्ड के इस गांव की हालत इतनी बेकार है कि शायद इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इस गांव में नगर निगम के सफाईकर्मी कभी आते ही नहीं हैं. नालियां अब नालों में तब्दील हो गई हैं. टूटी-फूटी नालियों से लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं और यहां की सड़कें तो बद से बदतर हैं. सड़कों पर चलना बेहाल है. जो लोग इस रास्ते से निकलते हैं उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.