उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः एनसीसी कैडेट्स ने कोविड 19 जागरूकता कार्यक्रम में लिया हिस्सा

लखनऊ में एनसीसी कैडेट्स के लिए कोविड 19 की तैयारी विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में बीबीएयू एवं 20 यूपी गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

lucknow news
जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Apr 18, 2020, 11:07 AM IST

लखनऊः बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय एवं 20 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा एनसीसी कैडेट्स के लिए 'कोविड-19 की तैयारी' विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया गया था. इसमें बीबीएयू एवं 20 यूपी गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम की शुरूआत उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री सुरेश खन्ना के संबोधन से हुई. प्रमुख सचिव रजनीश दूबे ने ट्रिपल टी टेस्टिंग, ट्रेनिंग, ट्रीटिंग की आवश्यकता के बारे में कैडेट्स को बताया. केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने कैडेट्स को इस प्रशिक्षण की आवश्यकता और सार्थकता के बारे में बताया.

चार मॉड्यूल में विभाजित था प्रशिक्षण

प्लास्टिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो एके सिंह ने संक्षिप्त में सभी चारों मॉड्यूल के बारे में बताया. पहले मॉड्यूल में एनसीसी कैडेट्स ने कोविड 19 के संक्रमण, बचाव इत्यादि के बारे में सीखा. दूसरा मॉड्यूल में कैडेट्स ने पीपीई किट के बारे में, जैसे कि पीपीई किट क्या होती है? इसको कैसे पहनें, कैसे उतारें, मास्क घर में कैसे बना सकते हैं, संक्रमित वातावरण को कैसे साफ करें इसके बारे में सीखा.

तीसरा मॉड्यूल में एनसीसी कैडेट्स को राहत सामग्री का वितरण कैसे होगा, कतार एवं ट्रैफिक प्रबंधन, डेटा प्रबंधन, हेल्पलाइन इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई. चौथे मॉड्यूल में कैडेट्स ने कोविड19 द्वारा उत्पन्न भावनात्मक और व्यवहारिक प्रबन्धन के पहलुओं के बारे में सीखा.

ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद कैडेट्स ने टेस्ट भी दिया जो कि प्रशिक्षण पर ही अधारित था. प्रत्येक मॉड्यूल के 10 प्रश्न के हिसाब से टोटल 40 प्रश्न करने थे. 35% मार्क्स पाने वाले को कैडेट को केजीएमयू लखनऊ से सर्टिफिकेट ईमेल द्वारा भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details