उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण - विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कैंट क्षेत्र के वृद्धाश्रम पर विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने रिस्पेक्ट एल्डर्स मुहिम की शुरुआत की.

respect elders campaign.
रिस्पेक्ट एल्डर्स का आयोजन.

By

Published : Jun 15, 2020, 2:58 AM IST

लखनऊःरविवार को राजधानी के कैंट क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम में पुलिस दंपति सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पांडे ने विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर रिस्पेक्ट एल्डर्स मुहिम की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने बुजुर्गों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर भेंट किया.

राजधानी के कैंट क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम में सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने रिस्पेक्ट एल्डर्स मुहिम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के उपाय बताकर जागरूक किया. साथ ही उन्हें आगे भी हर संभव मदद करते रहने का भरोसा दिलाया. इस दौरान बुजुर्गों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही बुजुर्गों में माक्स, सैनिटाइजर, तौलिया और कच्चा राशन आदि का वितरित किया.

सब इस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने कहा कि बुजुर्गों की मदद करना लोगों का धर्म है. उम्र के इस पड़ाव में बुजुर्ग को सहारे की जरूरत होती है. उस वक्त उनको बेसहारा कर देना, अपने ही मां-बाप को बोझ समझना जैसी अमानवीय घटनाओं के खिलाफ वक्त रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भविष्य में बुजुर्गों की हालत और भी खराब होना तय है. इसलिए उन्होंने लोगों से बुजुर्गों का सहारा बनने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details