लखनऊ: CAA के विरोध को लेकर सोमवार को नदवा कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने पहले तो हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया था, जिसके बाद उनका प्रदर्शन हिंसक हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया.
लखनऊ का नदवा कॉलेज 5 जनवरी तक के लिए बंद - नदवा कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित नदवा कॉलेज को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. यह बयान टीले वाली मस्जिद के इमाम शाह फजले मन्नान ने दिया है.
नागरिकता संशोधन कानून का छात्रों ने किया विरोध
नदवा कॉलेज के छात्र सोमवार सुबह से ही CAA का विरोध कर रहे थे. वहीं जब छात्रों की संख्या ज्यादा हो गई तो प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि सरकार का यह बिल उनके लिए नहीं है.
नदवा कॉलेज के पास पुलिस बल तैनात
छात्रों का विरोध हिंसक होने की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची, जहां परिस्थिति संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए टीले वाली मस्जिद के इमाम शाह फजले मन्नान ने कहा कि नदवा कॉलेज 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है और सभी छात्रों को घर वापस जाने को कहा गया है. फजले मन्नाम ने कहा कि इस घटना को लेकर हम बहुत शर्मिंदा हैं और देश में अमन-चैन की दुआ करते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र इस घटना में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.