उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिलाओं ने संघ नेता इंद्रेश कुमार को बांधी इमाम जामिन, पेश की एकता की मिसाल

राजधानी लखनऊ में सोमवार को उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सय्यद फैजी के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिलाओं ने संघ नेता इंद्रेश कुमार के हाथ पर इमाम जामिन बांधा. इस मौके पर इंद्रेश कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लिया.

मुस्लिम महिलाओं ने संघ नेता इंद्रेश कुमार को बांधी इमाम जामिन
मुस्लिम महिलाओं ने संघ नेता इंद्रेश कुमार को बांधी इमाम जामिन

By

Published : Aug 30, 2021, 8:32 PM IST

लखनऊ :बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सय्यद फैजी के आवास पर सोमवार को इमाम जामिन-रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में 101 मुस्लिम महिलाओं ने भाग लिया. इस मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने संघ नेता इंद्रेश कुमार के हाथ में इमाम जामिन बांधा. बता दें, कि शिया समुदाय में इमाम जामिन हिफाजत के लिए बांधा जाता है. हर वर्ष मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता इंद्रेश कुमार रक्षाबंधन के पर्व पर मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हैं.

इस वर्ष मोहर्रम के चलते शिया मुस्लिम महिलाओं ने इमाम जामिन बांधकर यह रस्म अदा की है. रक्षाबंधन के पर्व पर हर वर्ष यह मुस्लिम महिलाएं संघ नेता इंद्रेश कुमार को राखी बांधकर त्योहार मनातीं थी. इस वर्ष मोहर्रम महीने यानी गम के दिनों के बीच रक्षाबंधन का पर्व पड़ने पर शिया मुस्लिम महिलाओं ने इमाम जामिन बांधकर इंद्रेश कुमार से आशीर्वाद लिया. वहीं संघ नेता इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लिया.

मुस्लिम महिलाओं ने संघ नेता इंद्रेश कुमार को बांधी इमाम जामिन




अटल बिहारी वाजपेयी को बांधा गया था इमाम जामिन
शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य सय्यद फैजी ने बताया कि इमामे हुसैन की शहादत की याद में महिलाएं इमाम जामिन बांधतीं है, इसका पैगाम होता है कि जिसको यह बांधा जाएगा मालिक उसे हिफाजत देगा. इमाम जामिन रक्षा के लिए बांधा जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लखनऊ में इससे पहले मुस्लिम महिलाओं ने इमाम जामिन बांधा था. दशकों बाद यह कार्यक्रम मुस्लिम महिलाओं ने संघ नेता इंद्रेश कुमार के लिए रखा था. उत्तरप्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सय्यद फैजी ने कहा कि इंद्रेश कुमार ने इस मौके पर मुस्लिम महिलाओं को रिदा(ओढ़नी) देकर आशीर्वाद दिया. साथ ही बड़े भाई की तरह मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लिया.

इसे पढ़ें- CM के कार्यक्रम में टला बड़ा हादसा, स्टेज पर लगी लाइट में हुआ शॉर्ट सर्किट

ABOUT THE AUTHOR

...view details