लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है. युवक का शव बुधवार सुबह सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है. सड़क पर शव देख कर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी. सड़क पर शव पड़ा होने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. प्राथमिक जांच में पाया गया है कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसका नाम अजय मौर्या है. अजय विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक मकान में अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए आया था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अजय महिला मित्र से मिलने के लिए विभूतिखंड पहुंचा था. जहां पर वह महिला किराए के मकान में रहती है. घटना रात को 3:00 बजे के आसपास हुई है. घटना के बाद से मकान मालिक लापता है. महिला और अजय के बीच संबंध के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मकान मालिक की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही संदिग्धों की गिरफ्तारी करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.