लखनऊः चिनहट थाना पुलिस ने शनिवार को हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आलोक यादव निवासी राधापुरम कॉलोनी कंचनपुर गांव मटियारी काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस उपायुक्त चारू निगम के निगरानी परीक्षण में चिनहट थाना प्रभारी धनंजय सिंह की टीम ने चिनहट तिराहा से गिरफ्तार किया.
लखनऊः हत्या के मामले में वांछित अपराधी चिनहट से गिरफ्तार - अपराधी चिनहट से गिरफ्तार
लखनऊ जिले के चिनहट थाना क्षेत्र में भाई की हत्या के मामले में वांक्षित चल रहे आलोक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इसकोे चिनहट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद हुआ है. इसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 573/20 धारा 4/25 अभियोग पंजीकृत किया गया था. 25 अगस्त को आलोक ने अपने बड़े भाई आशीष की गला रेत कर फरार हो गया था. जिसके बाद से पुलिस की टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहा थी.
जिसके बाद आज चिनहट पुलिस ने आशीष के हत्या के आरोपी उसके छोटे भाई को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. वहीं पुलिस हत्या करने की असली वजह पता कर रही है.