लखनऊ : नगर निगम द्वारा संचारी रोगों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में साफ-सफाई को लेकर मशीनों द्वारा शिविरों की सफाई की जा रही है. जिससे किसी तरह की बीमारी नहीं पनपे. यह विशेष अभियान नगर निगम द्वारा चलाया गया है. जैसा कि हम जानते हैं कि मौसम के बदलते ही अलग-अलग बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड पनपने की संभावना बढ़ जाती है. जिसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाता है. जिससे किसी तरह की बीमारी नगर निगम के क्षेत्र में जन्म ना ले सके.
मशीनों से की जा रही है सफाई
संचारी रोग अभियान के तहत राजधानी लखनऊ के सभी गली-मोहल्लों की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम पूरी तरह से जुट गया है. नालियों की सफाई की जा रही है. कॉलोनी में जमा हुए कूड़े को उठाया जा रहा है. जिससे किसी तरह की बीमारी आम लोगों पर हावी ना हो सके. नगर निगम द्वारा राजधानी लखनऊ के मलवा के गंदगी से जाम पड़े शिविरों की सफाई मशीनों द्वारा कराई जा रही है. जिससे नगर-निगम में काम करने वाले लोगों को सफाई करने में किसी तरह कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, और थोड़े समय में ज्यादा से ज्यादा शिविरों की सफाई किया जा सके.