उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम का सफाई अभियान - फैजुल्लागंज वार्ड में डेंगू

राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज वार्ड में डेंगू फैलने के बाद नगर निगम ने कई वार्डों में सफाई अभियान चलाया है. इसके साथ ही इन वार्डों में फॉगिंग भी कराई गई है ताकि लोगों को डेंगू संक्रमण से बचाया जा सके.

lucknow municipal corporation
नगर निगम लखनऊ ने डेंगू को लेकर चलाया सफाई अभियान.

By

Published : Nov 5, 2020, 5:31 PM IST

लखनऊ: फैजुल्लागंज वार्ड में डेंगू फैलने के बाद नगर निगम के कई वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य मकसद यह है कि जनपद के इन वार्डों में किसी तरह की संक्रामक बीमारी न फैलने पाए.

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर रिवर बैंक कॉलोनी, बारूद खाना, कुमार ज्योति प्रसाद वार्ड, अलीगंज वार्ड, चंद्रशेखर पार्क, अलीगंज थाना, पेपर मिल कॉलोनी, गुरुनानक नगर वार्ड, दामोदर नगर, इस्माइल गंज और दीपक नगर सहित बड़ी संख्या में वार्डों में यह अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य मकसद इन वार्डों के लोगों को डेंगू से बचाना है.

लोगों को डेंगू के कहर से बचाने के लिए इन सभी वार्डों में सफाई अभियान के साथ-साथ फागिंग भी कराई गई, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details