लखनऊ:समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत गुरुवार को अचानक ही बिगड़ गई है. इस दौरान उनको बेचैनी होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी जांच चल रही है. यहीं पर उन्होंने 23 दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने पर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. गुरुवार को मुलायम सिंह यादव को बेचैनी की शिकायत हुई थी. उनकी शारीरिक और सामान्य जांच की जा रही हैं. सपा संरक्षक लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने सात जून यानी 23 दिन पहले कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है. हाल के दिनों में कई बार वो अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.