लखनऊ:सांसद के बेटे आयुष किशोर पर गोली चलने के मामले में हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद रविवार को आयुष ने अकेले मडियांव कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया. इस दौरान आयुष को लखनऊ से बाहर न जाने की हिदायत भी दी गई है. आयुष किशोर ने अपने साले आदर्श सिंह से खुद पर गोली चलवाई थी. इस मामले में आदर्श सिंह ने बताया था कि आयुष द्वारा इस घटना को अंजाम दिलाते हुए पांच लोगों को फंसाने की साजिश रची गई थी.
दो मार्च को चलाई गई थी गोली
बता दें कि दो मार्च को सांसद के बेटे आयुष पर गोली चली थी. इसे लेकर कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया था लेकिन पुलिस ने इस घटना का कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए उसके साले आदर्श सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने आरोपी आदर्श सिंह के बयान दर्ज करने के साथ ही मडियांव कोतवाली में तैनात दारोगा राधे श्याम के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होते ही आयुष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस मामले पर हाईकोर्ट से स्टे लेने के बाद रविवार को आयुष अकेला मडियांव कोतवाली पहुंचा. जहां एडीसीपी प्राची सिंह के सामने आयुष का बयान दर्ज कराया गया.