उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़ः मुख्य आरोपी विकास दुबे की मां ने कहा- बेटे का कर दिया जाय एनकाउंटर - kanpur encounter

कानपुर मुठभेड़ के मामले में राजधानी लखनऊ में विकास दुबे की मां से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने बहुत गलत काम किया है, जिसके लिए उन्हें एनकाउंटर कर दिया जाए तो उन्हें कोई दुःख नहीं होगा.

विकास दुबे की मां
विकास दुबे की मां

By

Published : Jul 3, 2020, 2:47 PM IST

लखनऊ: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर पूरे प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने घटना पर अफसोस जताया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे का पुलिस एनकाउंटर कर दे तो उन्हें कोई दुःख नहीं होगा.

विकास दुबे की मां ने कहा कर दिया जाए इनकाउंटर.

इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं अब विकास दुबे की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. विकास दुबे की माता सरला देवी ने बताया कि विकास दुबे की उनके भाई से बिल्कुल नहीं बनती थी, जिसके कारण दोनों लोग अलग-अलग रहते थे. हत्याकांड के बारे में पूछने पर बताया कि टीवी के माध्यम से उनको सूचना मिली थी. विकास दुबे ने जो यह कांड किया है उसके लिए यदि पुलिस उनका एनकाउंटर कर दे तो उन्हें कोई दुख नहीं होगा.

विकास दुबे की माता ने बताया जो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, उनकी भी मां-बहन और बेटी होंगी जो उनको याद करके दुखी हो रही होंगी. ऐसे गलत काम करने वाले उनके बेटे को कानून जो भी सजा देगा उसमें उनको और उनके परिवार को कोई भी आपत्ति या दुख नहीं होगा.

लखनऊ में रहती हैं विकास दुबे की मां
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकास दुबे का कृष्ण नगर क्षेत्र में एक मकान है वहीं उनके भाई का भी एक मकान स्थित है. विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के मकान में मां और उनकी पत्नी, भतीजी और बेटा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details