लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले श्रमिकों और उनके परिजनों को लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती, गोंडा जंक्शन, बलरामपुर एवं सीतापुर स्टेशनों पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भेज रहा है.
मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि अभी तक देश के विभिन्न राज्यों से लखनऊ मण्डल के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर दो, बस्ती स्टेशन पर 34, गोण्डा जंक्शन स्टेशन पर 47, बलरामपुर स्टेशन पर आठ, सीतापुर स्टेशन पर छह और गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर सबसे अधिक 107 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों सहित कुल 204 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों से लगभग दो 2,58,882 यात्रियों का आगमन हो चुका है.
तैनात हैं अधिकारी और सुरक्षा बल
उन्होंने बताया कि लखनऊ मंडल द्वारा चरणबद्ध तरीके से चिकित्सीय परीक्षण एवं सुरक्षा के तहत स्टेशन पर रेलवे अधिकारी, सुपरवाइजर, टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सदस्य मुस्तैदी से तैनात हैं.
यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
यात्रियों को ट्रेन से उतारते समय सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए प्लेटफार्म पर बैरकेडिंग के साथ, एक-एक मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है. मेडिकल टीम ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनका विवरण रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दर्ज करा रही है.
खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए
डीआरएम ने बताया कि लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर टर्मिनेट होने वाली और मण्डल से गुजरने वाली 80 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लगभग एक लाख यात्रियों को लखनऊ मण्डल प्रशासन और आइआरसीटीसी ने संयुक्त रूप से खाने के पैकेट, फल एवं पानी की बोतलें उपलब्ध कराई हैं.