लखनऊ: योगी-2 कैबिनेट का शुक्रवार को सस्पेंस खत्म हो गया है. इकाना स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नई टीम में नए चेहरों से पर्दा उठा. इसमें भाजपा के साथ-साथ सहयोगी दलों को भी तवज्जो दी गई. भाजपा गठबंधन के अपना दल से आशीष पटेल को मंत्री बनाया तो वहीं, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को भी मंत्री मंडल में जगह मिली है.
इसके अलावा कुल 52 मंत्रियों में से 33 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जिसमें बेबी रानी मौर्य, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ,नितिन अग्रवाल, रविंद्र जयसवाल, गिरीश चंद्र यादव, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, धर्मवीर प्रजापति, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्रा, मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गौड़,