लखनऊ: प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भले ही तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश में महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसा ही मामला राजधानी के बख्शी का तालाब से सामने आया है.
लखनऊ: दस साल की बच्ची से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में दस साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लिया है.
प्रतीकात्मक फोटो.
क्या है पूरा मामला
- बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक गांव में दस वर्षीय छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है.
- यह घटना रविवार शाम तीन बजे के आसपास की है.
- युवक छात्रा ने छेड़खानी का विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की.
- आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला.
- पीड़िता छात्रा ने यह घटना अपने परिजनों को बताई.
- छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बख्शी का तालाब के थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी झोला लेने के बहाने घर गया. वह रिश्ते में चचेरा ताऊ लगता है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया है.