उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ की इटौंजा पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की शिकायत के बाद एससी-एसटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार
अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 1:59 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ की इटौंजा पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बऊवा उर्फ संदीप थाना इटौंजा का रहने वाला बताया जा रहा है. बऊवा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.

किशोरी से की थी छेड़खानी

क्षेत्राधिकारी ह्रदेश कठेरिया ने बताया नाबलिग किशोरी से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोपी बऊवा उर्फ संदीप को अर्जुनपुर एनएच 24 हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया है. बीते दिनों आरोपी ने नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर उससे छेड़खानी और अश्लील हरकतें की थी. जिसके बाद परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी.


एससी-एसटी-पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद एससी-एसटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत की थी. जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details