उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीटीबी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे विधायक संगीत सोम - विधायक संगीत सोम

इंसाफ की मांग को लेकर जीटीबी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे पीड़ित परिवार को विधायक संगीत सोम ने समर्थन दिया है. विधायक ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

जीटीबी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे विधायक संगीत सोम.
जीटीबी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे विधायक संगीत सोम.

By

Published : Oct 16, 2020, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की मेरठ विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम ने जीटीबी अस्पताल के बाहर धरना दिया. दरअसल पीड़ित परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने धरना दिया, जिसे संगीत सोम ने समर्थन दिया.

जीटीबी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे विधायक संगीत सोम.

दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल के शवगृह पर शुक्रवार दोपहर संगीत सोम ने धरना दिया. बता दें कि गत 10 अक्टूबर को मूल रूप से सरधना की रहने वाली मेघा जैन नाम की एक विवाहिता की मौत हो गई थी. मेघा की शादी 2014 में शाहदरा के पंचशील गार्डन में रहने वाले रोहित जैन नाम के युवक से हुई थी. मेघना एक केंद्रीय स्कूल में शिक्षिका थी. मेघा के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर मेघा को प्रताड़ित कर रहे थे. 10 अक्टूबर को ससुराल वालों ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि मेघना ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. वह मेघना के घर पहुंचे लेकिन कोई नहीं मिला, इसके बाद वह जीटीबी अस्पताल के शवगृह पहुंचे.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है मेघना की हत्या की गई है. उन्हें उनकी बेटी के शव को दिखाया तक नहीं गया. उन्होंने आरोप लगाया गया शाहदरा के एसडीएम ससुराल पक्ष के साथ मिले हुए हैं. परिवार के बयान तक दर्ज नहीं कर रहे हैं. एक सप्ताह होने वाला है, लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया, उन्होंने कई जगह मदद की गुहार लगाई, अंत में वह विधायक संगीत सोम के पास पहुंचे. संगीत सोम ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तानाशाही चल रही है. उन्होंने कहा कि जब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, धरने पर परिवार के साथ धरने पर बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details