उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरना से जंग में MLA भी उतरे, नगर निगम को दिया 5000 लीटर सैनिटाइजर

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित लखनऊ शहर को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासों में जुटा हुआ है. इस जंग में राजनीतिक दल भी मैदान में उतर आए हैं. शनिवार को लखनऊ में विधायक नीरज बोरा ने नगर निगम को 5 हजार लीटर सैनिटाइजर दिया है.

lucknow news
नगर निगम को दिया सैनिटाइजर

By

Published : Apr 18, 2020, 8:49 PM IST

Updated : May 28, 2020, 8:24 AM IST

लखनऊ:कोविड-19 के फैले हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक नीरज बोरा ने राजधानी लखनऊ को सैनिटाइज करने के लिए नगर निगम को 5 हजार लीटर सैनिटाइजर से भरे दो टैंक और 34 हार्स पाॅवर के दो ट्रैक्टर दिए. सैनिटाइजेशन सामग्री से भरे इन वाहनों को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

नगर निगम मुख्यालय से शुरू हुआ सैनिटाइजेशन

राजधानी में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के मद्देनजर विधायक नीरज बोरा ने 5 हजार लीटर सैनिटाइजर के साथ-साथ 34 हार्स पॉवर के दो ट्रैक्टर लेकर नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. मौके पर मौजूद कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना से हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम मुख्यालय से सैनिटाइजेशन के काम की शुरुआत की गई. 5 हजार लीटर सैनिटाइजर से शहर के विभिन्न इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details