लखनऊ:कोविड-19 के फैले हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक नीरज बोरा ने राजधानी लखनऊ को सैनिटाइज करने के लिए नगर निगम को 5 हजार लीटर सैनिटाइजर से भरे दो टैंक और 34 हार्स पाॅवर के दो ट्रैक्टर दिए. सैनिटाइजेशन सामग्री से भरे इन वाहनों को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लखनऊ: कोरना से जंग में MLA भी उतरे, नगर निगम को दिया 5000 लीटर सैनिटाइजर - लखनऊ नगर निगम
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित लखनऊ शहर को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासों में जुटा हुआ है. इस जंग में राजनीतिक दल भी मैदान में उतर आए हैं. शनिवार को लखनऊ में विधायक नीरज बोरा ने नगर निगम को 5 हजार लीटर सैनिटाइजर दिया है.
नगर निगम को दिया सैनिटाइजर
नगर निगम मुख्यालय से शुरू हुआ सैनिटाइजेशन
राजधानी में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के मद्देनजर विधायक नीरज बोरा ने 5 हजार लीटर सैनिटाइजर के साथ-साथ 34 हार्स पॉवर के दो ट्रैक्टर लेकर नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. मौके पर मौजूद कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना से हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम मुख्यालय से सैनिटाइजेशन के काम की शुरुआत की गई. 5 हजार लीटर सैनिटाइजर से शहर के विभिन्न इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा.
Last Updated : May 28, 2020, 8:24 AM IST