उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक: रात भर तड़पता रहा युवक, किसी डॉक्टर ने नहीं किया इलाज - किराना व्यवसायी को मारी गोली

राजधानी लखनऊ में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया था. आरोप है कि घायल के जबड़े में गोली फंसी रही, लेकिन ट्रामा सेंटर का कोई डॉक्टर उसे देखने नहीं आया.

बदमाशों ने लूट के दौरान मारी किराना व्यवसायी को गोली
बदमाशों ने लूट के दौरान मारी किराना व्यवसायी को गोली

By

Published : May 2, 2021, 8:33 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गुडंबा स्थित अंजनी ज्वेलरी शॉप पर शुक्रवार की देर शाम लूट की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों का किराना शॉप संचालक से पाला पड़ गया. दुकानदार पीयूष अग्रवाल ने संघर्ष कर बदमाशों के इरादों को नाकाम कर दिया, लेकिन संघर्ष करने के दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन घंटों तक कोई डॉक्टर उसे देखने नहीं आया.

अधिकारियों से शिकायत के बाद मिला इलाज
पिता का आरोप है कि बेटे के जबड़े में तीन घंटे तक गोली फंसी रही, लेकिन डॉक्टर उसे अनदेखा करते रहे. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर रात भर के लिए घायल को तड़पता छोड़ गए. उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद सुबह करीब 10 बजे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने घायल का इलाज शुरू किया.

इसे भी पढ़ें-सर्राफा की दुकान पर लूट करने आये बदमाशों ने युवक को मारी गोली

ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने नहीं दिया वक्त पर इलाज
जानकीपुरम सेक्टर एच स्थित छुइयापुरवा चौराहे के पास अंजनी ज्वेलर्स नाम से दुकान है, जिसको अनुराग अवस्थी चलाते हैं. शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार चार असलहों से लैस बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल दिया. वे अपने साथ एक बड़ा काला बैग भी लाए थे. बदमाशों की कैद में ज्वेलरी शॉप संचालक अनुराग अवस्थी ने मदद के लिए शोर मचाया तो पड़ोसी किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल अपनी जान की परवाह किए बिना बदमाशों से भिड़ गए. पीयूष अग्रवाल के इस साहस के दौरान बदमाशों ने खुद को फंसता देख फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल (25 )के कान के नीचे गोली लगी और बदमाश बैग दुकान पर ही छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने घायल अवस्था में उसे पहले आइकॉन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में कोयला व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान
इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अहमद ने बताया कि ज्वेलर्स की दुकान पर लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान कर ली गई है. पुलिस टीमें लखनऊ समेत सीतापुर और हरदोई में दबिश दे रही हैं. सीसीटीवी से बदमाशों के कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details