लखनऊः राजधानी में चोरी, ठगी और टप्पबाजी जैसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिनदहाड़े वृद्ध महिला से पुलिस वाला बता कर उसके उतरवाकर फरार हो गए. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना अंतर्गत विराजखंड 3 का है.
पीड़ित सुनीता देवी ने बताया कि उनका पति राजेश तिवारी रिटायरमेंट फौजी हैं. वह मंदिर जा रही थी, जो घर के सामने पार्क में स्थिति है. उसी दौरान पीछे से टप्पेबाजों ने खुद को पुलिस वाला बताकर गहने उतरवाकर रखने को कहा और बोला कि जेवर न पहना करें, बहुत गलत जमाना है. गहने निकलवाकर उनके हाथ में कागज में बांध कर दे दिए. पीड़ित महिला ने वह कागज जब घर आकर खोला तो उसमें कांच की 2 चूड़ियां निकलीं.
इस घटना के बाद पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल था. पीड़ित महिला ने बताया कि ठग ने उनकी दो सोने की अंगूठी, सोने की चेन समेत अन्य जेवर लेकर भाग चुके हैं. इस घटना की जानकारी उन्होंने डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और पीड़ित की तहरीर पर आईपीसी की धारा 420 ,506 में मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश में लग गई है.
इस पूरे मामले पर विभूति खंड इंस्पेक्टर संजय शुक्ल ने बताया कि डायल 112 पर पीड़ित महिला ने सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने अपने आप को पुलिस वाला बताकर उनसे गहने निकलवाए और लेकर फरार हो गए. तहरीर के अनुसार, आईपीसी की धारा 420, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच और पुलिस की कई टीमें इस घटना का अनावरण करने के लिए लगी हुई हैं. जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा.