लखनऊ में बदमाशों ने कार सवार युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - Miscreants in Lucknow
लखनऊ में बाइक सवार बदमाशों ने कार में बैठे युवक पर फायरिंग कर दी. घटना में कार सवाल घायल हो गया. फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है.
लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित चंदन हॉस्पिटल के पास उस वक्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जब अचानक सभी को गोली चलने की आवाज सुनाई दी. बताया जा रहा है कि कार में घायल पीड़ित सवार था. इसी दौरान बुलेट सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और ड्राइवर सीट की तरफ शीशे को खटखटाया और उसी दौरान फायरिंग कर दी. बदमाश कार सवार पर फायरिंग करने के बाद मौके से भाग निकले.
घटना विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित चंदन हॉस्पिटल फैजाबाद रोड की है, जहां पर जौनपुर निवासी तौकीर खान पर बुलेट सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें तौकीर घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी गई है. बताया जा रहा है चिनहट निवासी तौकीर प्रॉपर्टी का काम करते हैं, जिस समय तौकीर को बदमाशों ने निशाना बनाया उस वक्त वह कार में अकेले ही थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तौकीर खान जौनपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वह लखनऊ के चिनहट में रहते हैं शुक्रवार की रात तौकीर अपनी कार से जा रहे थे. तभी चंदन हॉस्पिटल के पास इनकी कार पर फायरिंग की गई. पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी पर मालूम हुआ है कि कार पर बुलेट सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है. तौकीर के दाहिने हाथ की उंगलियों के बीच मेंगोली लगी है.