उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी - सत्यनारायण इंटर कालेज

लखनऊ में एक सर्राफा व्यवसायी से बदमाशों ने फोन करके 20 लाख की रंगदारी मांगी है. बदमाशों ने रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी है. सर्राफा व्यवसायी ने मामले की सूचना निगोहा पुलिस को दी है.

बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई से मांगी 20 लाख की रंगदारी
बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई से मांगी 20 लाख की रंगदारी

By

Published : Jul 6, 2021, 10:21 PM IST

लखनऊ:रायबरेली रोड स्थित निगोहा बाजार में एक सर्राफा व्यवसायी से सोमवार रात फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी न देने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी के बाद सर्राफा व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित ने सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के साथ निगोहा थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, मीरकनगर निवासी शंकर सोनी का निगोहा बाजार में सत्यनारायण इंटर कॉलेज के सामने सर्राफा की एक दुकान है. शंकर सोनी जब सोमवार रात को दुकान बंद कर रहे थे, तभी उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया और उनसे बदमाशों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. इसके बाद बदमाशों ने मंगलवार शाम को दोबारा फिर फोन किया और रकम न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़ित व्यापारी ने परिवार को सूचना देने के साथ ही लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन को सूचना दी.

सूचना पाकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने टीम के साथ निगोहा थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाई. व्यापारियों का कहना था कि आए दिन बाजार क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं. व्यापारियों ने रंगदारी मांगने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:यूपी के इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंदी में भी होगी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई, लिए गए ये फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details