उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बेखौफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर बोला धावा, पत्नी से लूटी चेन - दो सोने की चेन और मंगलसूत्र लूट ली

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. बदमाश खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला राजाजीपुरम क्षेत्र का है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया और उसकी पत्नी से दो सोने की चेन और मंगलसूत्र लूट ली.

प्रॉपर्टी डीलर के घर पर बदमाशों ने बोला धावा.

By

Published : Sep 27, 2019, 10:37 AM IST

लखनऊ: राजधानी में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. राजाजीपुरम क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. ताल कटोरा थाना क्षेत्र के अशरफ नगर में गुरुवार दोपहर बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर धावा बोल दिया.

मामले की जानकारी देती पीड़िता और उसके भाई.

पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी पत्नी से दो सोने की चेन और मंगलसूत्र लूट लिया. परिजनों के विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से दो फायर भी किए लेकिन वह मिस हो गया.

यह है पूरा प्रकरण

  • प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र सैनी का घर ताल कटोरा क्षेत्र के अशरफ नगर में है.
  • नरेंद्र की पत्नी सोनी ने बताया कि गुरुवार दोपहर घर के बाहर चार बदमाश आए और घंटी बजाई.
  • नरेंद्र के छोटे साले पंकज ने दरवाजा खोला.
  • दरवाजा खोलते ही तीन बदमाश घर के अंदर घुस गए और गाली-गलौज करते हुए दीपक के बारे में पूछने लगे.
  • इतने में नरेंद्र की पत्नी सोनी आ गई.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में अपराध पर लगाम लगाने के लिए शस्त्र और कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ की होगी स्थापना

  • बदमाशों ने सोनी के गले से दो सोने की चेन और मंगलसूत्र लूट लिया और भागने लगे.
  • परिजनों ने जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने दो फायर झोंक दिए, लेकिन फायर मिस हो गया.
  • सोनी ने बताया कि बदमाशों ने अपनी बाइक एक दुकान के पास खड़ी की थी.
  • दो बदमाश हेलमेट पहने हुए थे.
  • पीड़ित परिवार ने सोनू मिश्रा व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ थाना ताल कटोरा में तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details